
PALI SIROHI ONLINE
मंडार कस्बे में मंगलवार दुपहर में कर बिजली चोरी निरोधक दस्ते ने , मंडार कस्बे में अनेक जगह पर दबिश दी। रहवासी मकानों पर चोरी के मामले पकड़ने के साथ मौके पर चोरी करते पाए जाने पर मीटर केबल जब्त करने के साथ 2 लाख की पेनल्टी लगाई व 75 हजार हाथों-हाथ वसूल किए।
विद्युत विभाग मंडार के सहायकअभियंता कुलदीप शर्मा ने बताया कि एक्सईएन हेमेंद्र जिंदल के निर्देश पर आज सुबह टीम में बिजली चोरी निरोधक के थाना प्रभारी जालम सिंह रतनू, राघवेंद्र सिंह देवड़ा, कैलाश कुमार, कनिष्ठ अभियंता जयकुमार, राहुल कुमार, सनी कुमार परमार व पुनीत कुमार टीम ने पांच जगह पर कार्रवाई की। इस दौरान दो लाख रुपए की पेनल्टी काटी साथ ही 75 हजार की हाथों हाथ वसूली की।


