
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
नाडोल एक शाम भजन संध्या माँ आशापुरा के नाम आयोजित
नगराज वैष्णव
नाडोल कस्बे में आशापुरा मंदिर परिसर मे विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया ! विधायक शोभा चौहान व राजेश चौहान द्वारा आयोजित कि गई ! प्रसिद्ध देश व्यापी कलाकार गायक प्रकाश माली व जोधपुर से खुशबु बारठ द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दि गई प्रकाश माली द्वारा गणेश वंदना , राजेश चौहान की फरमाईस पर गुरु बिन गौर अंधेरा भजन प्रस्तुती दि !
भक्तीमय माहोल हो गया , माता के भक्त झूम उठे ! भामाशाहा परिवार द्वारा स्वागत समारोह आयोजित किया पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण दवे का साफा दुपटा , बाली विधायक व पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत का साफा दुपटा पहनाकर स्वागत , केबीनेट मंत्री जोराराम कुमावत का दुपटा साफा से स्वागत , रानी एस डि एम शिवा जोशी का साल दुपटा से स्वागत , सोजत , रायपुर , पाली से आए भाजपा के कार्यकर्ताओं का दुपटा साफा से स्वागत , भाजपा के सभी मंडल अध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्षो का स्वागत , आशापुरा माताजी मन्दिर ट्रस्टियो का स्वागत, आशा पुरा पुजारियो का स्वागत , रिश्तेदारो व अधिकारियो का स्वागत व पत्रकारो का स्वागत हुआ।
आयोजन सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओ व राजेन्द्र वैष्णव वरिष्ठ अध्यापक का स्वागत , गायक प्रकाश माली , खुशबु कुमट का स्वागत किया मंगलवार को सुबह दस बजे से महाप्रसाद का आयोजन आशा पुरा माताजी के ट्रस्ट द्वारा 400 करोड का प्रोजक्ट से कोरी डोर बन रहा है ! आशा पुरा मंदिर ट्रस्ट द्वारा नाडोल के इतिहास पर प्रकाश डाला . मंच संचालन डा० प्रवीन कुमार वैष्णव बाली ने किया !