
PALI SIROHI ONLINE
लांबिया । लांबिया-जसनगर के बीच बहने वाली लूणी नदी सोमवार को भी तेज बहाव के साथ में चल रही। रपट पर करीब आधा फुट पानी बह रहा है। प्रशासन ने नदी से गुजरने वाले हाइवे पर मिट्टी डलवाकर उस पर कंटीली झाड़ियां डलवाकर आवागमन रोक दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
कुछ रोज पहले अजमेर और पुष्कर में तेज बारिश हुई। इससे लूणी नदी में पानी का बहाव बढ़ गया। नदी में उफान आने से आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए। लॉबिया-जसनगर की लूणी नदी में तेज बहाव के साथ पानी आने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। प्रशासन ने लोगों को नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहने की चेतावनी दी है।


