
PALI SIROHI ONLINE
ईश्वर सिंह/प्रवक्ता हरि सिंह/भावा राम देवासी
बाली उपखंड के नाणा थाना क्षेत्र के लुंदाड़ा मालदर रोड पर स्थित रिसाव कृषि फार्म के पास सवारी से भरी एक गाड़ी तेज पानी के बहाव में पुल से बह गई सूचना मिलते ही आसपास के काश्तकारों व लुन्दारा के ग्रामीणों ने मिलकर यात्रियों को बाहर निकाला वह ट्रैक्टरों की सहायता से गाड़ी को भी सुरक्षित बाहर निकाला
नाना थाना अधिकारी रतन सिंह देवड़ा ने बताया कि रिसाव कृषि फार्म के पास वाले में यात्रियों से भरी गाड़ी बह गई स्थानीय लुन्दाडा के ग्रामीणों ने सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गाड़ी में करीबन आधा दर्जन यात्री सवार थे जो सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं चामुंडेरी की बताई जा रही है गाड़ी
