
PALI SIROHI ONLINE
बाली। राज. उच्च प्राथमिक विद्यालय मालदर ढाणी में शिक्षकों की कमी को लेकर बाली एसडीएम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
चामुंडेरी: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालदर की ढाणी, लालपुरा में शिक्षकों की कमी को लेकर बाली एसडीएम दिनेश विश्नोई ओर तहसीलदार जितेंद सिंह चम्पावत को ज्ञापन सौंपा। इस विद्यालय में लगभग 200 विद्यार्थी पढ़ते हैं जो सभी आदिवासी समाज से आते हैं ।
200 विद्यार्थियों पर सिर्फ दो ही शिक्षक लगे हुए है। शिक्षकों की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
एडवोकट दिलीप कुमार मीणा चामुंडेरी ने बताया कि जल्द से जल्द शिक्षक नहीं लगाए गए तो मालदर ढाणी के आदिवासी समाज और विद्यार्थियों को लेकर पाली कलेक्ट्रेट ऑफिस पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान मौके पर केसवाराम, वागाराम, चुनाराम, सुरमाराम, भुराराम, कानाराम, पेमाराम, ईसाराम, पेमाराम, सीनाराम, राजेन्द्र कुमार, राणाराम, सिंगाराम, कालुराम, कालाराम, अंबाराम, मीठाराम, शंकरलाल, अजाराम, प्रभुराम, सुरेश कुमार, राजुराम, दलाराम, गणेशराम इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे।