
PALI SIROHI ONLINE
पाली जिले के बाली उपखण्ड के लुणावा ग्राम राजकीय चिकित्सालय के चिकित्सक कमलेश का किसी कारणवंश स्थानांतरित या डेपुटेशन अन्यत्र करने से लुणावा के ग्रामीणों में नाराजगी जाहिर करते हुए विरोध प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा डाक्टरर को हटाना बहुत ही गलत है , आसपास के गांव के कई मरीज यहां पर इलाज के लिए आते हैं और उक्त डाक्टर कमलेश हमेशा यही मिलते हैं लोगो को बेहतर सुविधा देते है उनकी सेवा से ग्रामीण निःशुल्क चिकित्सा सुविधा से लाभान्वित होते रहे है उनको हटाना ग्रामीणों के साथ बहुत गलत है, आज समस्त ग्राम वासियों ने इसका घोर विरोध प्रदर्शन किया, ग्रामीणों ने कहा जो चिकित्सक यहा 24 घंटे ड्यूटी पर रहकर सेवा दे रहा हो उन्हें क्यों हटाया जा रहा है यह एक सोचनी विषय है।





