
PALI SIROHI ONLINE
बाली-बाली उपखंड के लालपुरा ग्राम पंचायत में तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत व बाली विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा कें निर्देशन में लालपुरा ग्राम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय शिविर का आयोजन नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा के अध्यक्षता में आयोजित हुआ सिविर में राजस्व शुद्धिकरण 10 बच्चों के जाति मूल निवास बनाये गए व आपसी सहमति से एक परिवार का बंटवारा किया गया वह पंचायत राज्य में स्वामित्व योजना में पांच पट्टे जारी किए गए एवं आयुष्मान कार्ड व मंगल पशु बीमा योजना के तहत बीमा किया गया मनरेगा योजना में श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाए गए वह नए नाम भी जोड़े गए
इस शिविर में नायब तहसीलदार रतन सिंह देवड़ा सरपंच रखमा देवी मीणा सरपंच प्रतिनिधि कपूरा राम मीणा अतिरिक्त विकास अधिकारी सुरेश जानी ग्राम विकास अधिकारी कृष्ण पाल सिंह कनिष्ठ सहायक भीमाराम मकवाना जनक भान सिंह राठौड़ जलदाय विभाग के सहायक अभियंता भंवरलाल पैंडल विद्युत विभाग के सहायक अभियंता इंद्रजीत मीणा चामुंडेरी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राहुल सेन नर्सिंग अधिकारी लीला राठौर पशु चिकित्सा वेद प्रकाश आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहित सभी विभागों के कर्मचारी विभिन्न वार्ड पंच ग्रामीण मौजूद रहे





