
PALI SIROHI ONLINE
रानी श्रावण लहरिया महोत्सव 20 25
नगराज वैष्णव
रानी गणपति मन्दीर प्रागण मे श्रावण लहरिया महोत्सव प्रोग्राम रखा गया ! एक ड्रेस कोड हरा रंग रखा गया ! रानी नगर की सभी सनातन धर्म प्रेमी महिलाओ ने भाग लिया , विभिन्न प्रकार के मनोरजंन प्रोग्राम रखे गये , खेल कूद , संगीत , फूल मस्ती प्रोग्राम , ईन जोए मेन्ट किया , खाने पिले के स्टाल लगाए गये ! बच्चो ने खूब लुफ्त उठाया ! शानदार रंगारंग प्रोग्राम रहा ! रानी मे प्रथम बार यह प्रोग्राम सक्सेज फूल आयोजित हुआ ! ये प्रोगाम नर्मदेश्वर महादेव विकास संस्थान गणपति आश्रम धर्म वीर मैदान रोड प्रताप बाजार रानी मे आयोजित किया ! कई महिला मंडल ने भाग लिया ! मुख्य कार्यकत्ता रेखा माली , संतोष मालवीय , किरण , श्री देवी , गिता , सेतल सोनी , लाडो बाई,