
PALI SIROHI ONLINE
पाली-ऑरपेशन खुलासा के तहत पुलिस थाना नाणा द्वारा मंदिर चोरी का मुल्जिम निम्बाराम गिरफ्तार जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट आई.पी.एस ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज जोधुपर विकास कुमार आई.पी.एस द्वारा चलाये जा रहे संम्पत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन खुलास के तहत गम्भीरता से लिते हुये चैनसिंह महेचा आर.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली, जितेन्द्र सिंह आर.पी.एस वृताधिकारी वृत्त सुमेरपुर निकट सुपरविजन में थानाधिकारी रतनसिंह उनि पुलिस थाना नाणा के निर्देशन में निम्न टीम का गठन किया गया।
गठित टीम :-
- रतनसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थना नाना
- शिवलाल सउनि पुलिस थाना नाणा।
- हीरसिंह मुआ 489 पुलिस थाना नाणा।
- कमलेश कुमार कानि 1805 पुलिस थाना नाणा। विशेष भूमिका
- अशोक कुमार कानि 1723 पुलिस थाना नाणा। विशेष भूमिका
- शिशराम कानि 801 पुलिस थाना नाणा। घटना जिला पुलिस अधीक्षक पाली चुनाराम जाट IPS ने बताया दिनांक 25.12.24 को जीवाराम पुत्र दानाजी जाति देवासी उम्र 65 साल नि. कोठार ने मय देवाराम के उप. होकर भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर में एक लिखित रिपोर्ट पेश की। कि कोठार झाडीयो में लिलेश्वर महादेवजी मन्दिर आया हुआ है। उस मन्दिर में पुजारी व चौकीदारी का काम करता हूँ हमेशा कि तरह मन्दिर का बरामदा मे मन्दिर के आगे खाट लगाकर चौया था। यह बरामदे का गेट बन्द था। रात्रि के करीब 12 से 1 बजे के बीच में तीन से चार जने व्यक्तियो गेट को खोलकर मेरे पास आये और मुझे जगाया और मेरे पास पैसे मांगे तब मैने मेरे पास पैसे नही होना बताया। तब मेरे जेब से 1100/-वहा दाईना हाथ में पहना चांदी का कडा छीना झपटा कर लिया उसके बाद मेरे साथ चरीये से मारपीट कि वह मन्दिर दान पात्र तोडा वह उसके बाद ईधर उधर सार सम्माल कर और कई सामान लेके गये होगे तो मै बाद में देखकर बताउगा वह जाते जाते मेरा मोबाईल सेमसंग कम्पनी का लेकर गये जिस के मोबाईल न. 9799827742 ये है। और मारपीट से मेरे बाये हाथ की कलाई वह पीठ बाए पांव कि सांथल यह सिर पर चोटे आई हुई है। रीर्पोट करता हूँ कारवाई करावे। चगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 289 दिनांक 25.12.24 धारा 331 (6), 309(6), 3(5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। घटना स्थल कोठार झाडीयो मे लिलेश्वर महादेवजी मन्दिर जंगल में स्थिति होने से व किसी प्रकार का टॉवर नहीं होने से व सीसीटीवी नहीं से घटना के सम्बध में घटित टीम द्वारा लगातार संदिग्धो पर नजर रखते हुये आसूचना संकलन कर मूखबीर तंत्र मामूर कर टीम द्वारा कड़ी महनत कर मुलजिम निम्बाराम पुत्र मानाराम जाति गरासिया उम्र 28 साल पेशा मजदुरी निवासी निचला भारला पुलिस थाना नाना जिला पाली को दस्तयाब कर मनो वैज्ञानिक तरिके से पुछताछ कर अपराध स्वीकार करने से गिरफतार किया गया। व घटना में चोरी किये गये माल मसरूका मोबाईल बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। घटना में अन्य शरीक मुलजिमो की तलाश जारी है।
गिरफतारशुदा मुल्जिमान का विवरण:-
1 निम्बाराम पुत्र मानाराम जाति गरासिया उम्र 28 साल पेशा मजदुरी निवासी निचला भारला पुलिस थाना नाना जिला पाली