
PALI SIROHI ONLINE
D k देवासी
*कोठार गांव में सालों पुराने मगरी वाले बाबा रामदेवजी महाराज का मंदिर गूंज उठा भक्ति भाव से रोज भजन संध्या दर्शन करने लोगों की भीड़ उमड़ी*
उपखण्ड बाली क्षेत्र कोठार गांव में लोकदेवता मगरी वाले बाबा रामदेवजी भव्य मंदिर आस्था और श्रद्धा का मंदिर बना हुआ है मगरी वाले बाबा रामदेवजी महाराज के नाम से भी प्रसिद्ध है मंदिर पर मन को शांति मिलेगी मंदिर के पुजारी देदाराम/पालारामजी मिना व लक्ष्मण/ कपूरजी बताते हैं कि कोठार क्षेत्र में सालो पुराने मंदिर में लोकदेवता मगरी वाले बाबा रामदेव में इतनी गहरी आस्था है पुजारी देदाराम मिना सभी लोग भक्त मिलकर वे भजन संध्या करते हुए सालो से चले आ रहे है उनकी भक्ति के प्रति गहरी आस्था रहती है 1महीने भजन संग्रह भक्ति मे मगरी वाले बाबा रामदेव के भक्तों के सहयोग से यहां पर निर्माण कार्य करवाना शुरू किया आज इसी जगह पर बाबा रामदेव का मंदिर ब बैठक होल,अन्य कार्य हो रहा है भक्त इस मंदिर में अपनी मनोकामनाएं पूरी होती हैं न्यूज रिपोर्ट डीके देवासी को जानकारी खेताराम प्रजापत देते हुए और बाबा रामदेव जी के दर्शन करते हैं, जो उनके लिए आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद का स्रोत रामदेवजी


