
PALI SIROHI ONLINE
कोटा-चोरी के रुपए से बदमाशों ने 40 लाख का फ्लैट खरीदा। एक बदमाश चोरी करता तो दूसरा आरोपी चोरी के माल को ठिकाने पर लगाता। फिर दोनों चोरी के पैसों से लग्जरी लाइफ जीते थे। नशे का शौक पूरा करने के लिए रोज 4 से 5 हजार रुपए की स्मैक पी जाते थे। आरोपी ब्रांडेड शूज, घड़ियां और कपड़े पहनते थे।
कोटा के कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने 5 जुलाई को इस हाईटेक गैंग को पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने 36 से अधिक वारदातें कबूली हैं। इस गैंग के मुख्य आरोपी मुकेश मीणा (30) और भानु गौतम (36) हैं। इनके साथ दुर्गाशंकर (41) नाम का ऑटो ड्राइवर भी पकड़ा गया है, जो दोनों आरोपियों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाता था।
पुलिस के मुताबिक, मुकेश मीणा और भानु गौतम कोटा में लग्जरी होटल में रुकते थे। दोनों आरोपी कॉल गर्ल के भी शौकीन थे। जयपुर और दिल्ली से हाई प्रोफाइल महंगी कॉल गर्ल बुलाते थे। दोनों ही चोर दसवीं तक भी नहीं पढ़े, लेकिन चोरी करने में माहिर हैं
36 से अधिक वारदातें कबूली
आरोपियों ने दो साल में चोरी की 36 से ज्यादा वारदातें करना कबूला है। जिनमें ज्यादातर गहने व नगदी चोरी किए। जिसमें सबसे बड़ी नांता थाना क्षेत्र में 15 लाख की, रेलवे कॉलोनी में 12 लाख की चोरी है। आरोपी अब तक लगभग 15 किलो चांदी और 1 किलो के लगभग सोने की चोरी कर चुके हैं। आरोपियों के पास 56 इंच की 5 एलइडी टीवी भी मिली है।


