
PALI SIROHI ONLINE
बाली। खुडाला सौताला द्वारा हिंगलाज ट्रस्ट के नवनियुक्त अध्यक्ष गोपाल चौधरी का स्वागत किया गया एवं जणवा समाज के पूर्व अध्यक्ष कानाराम चौधरी बाली,का साफा माला पहनाकर फालना छात्रावास में पूरी समाज ने स्वागत किया गया
छात्रावास का पट्टा बनाने के लिए भव्य स्वागत किया गया एवं पूरे समाज ने तारीफ की जो यह कार्य नहीं हो सकता था उसको कानाराम चौधरी ने समाज के लिए अच्छा काम कर बताया इसलिए खुडाला सौताला की तरफ से माला साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया
जिसमें चौधरी ने अपने भाषण में कहा कि सभी का साथ मिला समाज का साथ मिला संस्था सदस्यों का साथ मिला इसलिए फालना छात्रावास का पट्ठा बन सका अन्यथा मुश्किल था सभी ने ताली बजाकर अभिनंदन किया
इस मौके पर खुडाला ,बाली, रडावा, दांतीवाड़ा, देवतरा, धनी, बमणिया ,बेडल, फालना गांव आदि गांव के लोग उपस्थित थे
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


