PALI SIROHI ONLINE
खिवाड़ा।मगरतलाब ग्राम पंचायत के कोलर गांव स्थित कोलर बांध से सटते जलेरी में रविवार रात को तीन भालू विचरण करते हुए देखे गए। जिससे ग्रामीणों भय व्याप्त हो गया। कैलाश पंवार ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे कोलर बांध से सटते जलेरी बाग में एक साथ तीन भालू विचरण करते देखने पर ग्रामीणों ने भगा दिया। जो बांध सेसटती पहाडी की ओर चले गए।
गौरतलब है कि एक माह पूर्व 22 सितंबर को कोलर गांव के एक छात्र पर एक साथ दो भालूओं ने हमला कर गंभीर घायल कर दिया था। ऐसे में अब ग्रामीण दहशत में हैं। इन भालुओं को भगाने में ओमप्रकाश कोलरिया, करण, राहुल ने मदद की। गौरतलब है कि जलेरी बाग गांव के बिल्कुल समीप है।