PALI SIROHI ONLINE
बालोतरा-बालोतरा में मंगलवार को दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर लोगों ने धरना स्थल मॉर्च्यूरी से कलेक्ट्रेट तक आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान प्रथम रेलवे अंडर ब्रिज के पास सड़क पर टायर जलाए गए। जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया गया। यहां कलेक्टर ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की गई। इधर, घटना के विरोध में बालोतरा का बाजार बंद है।
बता दें, हिस्ट्रीशीटर हर्षदान चारण द्वारा विशनाराम मेघवाल की चाकू से हत्या के बाद परिजन और समाज के लोग बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल की मॉर्च्यूरी के बाहर तीन दिन से धरने पर बैठे हैं। लोगों का आरोप है कि अभी तक मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूरी है।
लोगों ने निकाली आक्रोश रैली
घटना के बाद तीन से धरने पर बैठे समाज और परिवार के लोगों ने गुरुवार को आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान सड़क पर टायर जलाए गए। वहीं जुलूस के रूप में भीड़ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची। जहां घेराव करने के बाद मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। मामले में आरोपियों को जल्द पकड़ने और मुआवजा दिलवाने की मांग की गई।
जनप्रतिनिधि पहुंचे धरने पर
आक्रोश रैली में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी, पचपदरा के पूर्व विधायक मदन प्रजापत, चौहटन के पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, रुपाराम धधेर, आरएलपी नेता थान सिंह डोली, तारा राम मेहना, बाबूलाल नाम, तोलाराम, पूर्व मंत्री गोपाराम मेघवाल और हुकमेश राठौड़ सहित अन्य नेता उपस्थित हैं।