
PALI SIROHI ONLINE
करौली-करौली में नेशनल हाईवे-23 पर घूम रहे लेपर्ड के शावक को बोलेरो सवार युवक गाड़ी में डालकर ले गए। इस दौरान पीछे आ रहे कार सवार ने वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने करीब तीन घंटे बाद सरपंच सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शावक को बरामद कर लिया है। घटना शनिवार रात की है। मंगलवार को इसका वीडियो सामने आया।सरपंच समेत 2 आरोपियों को पकड़ा, शावक बरामद
करौली सदर थानाधिकारी रामदीन शर्मा ने बताया- शनिवार रात 11:34 बजे कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी। इसमें बताया कि करौली-जयपुर वाया कौथून हाईवे (NH-23) पर मांच गांव के पास सड़क किनारे घूम रहे लेपर्ड के शावक को बोलेरो सवार दो युवक गाड़ी में डालकर ले गए। वे गंगापुर सिटी की तरफ जा रहे हैं। इस पर तुरंत नाकाबंदी कराई। गंगापुर सिटी पुलिस को भी सूचना दी।
गंगापुर सिटी पुलिस ने रात 2 बजे ताजपुर के पास बोलेरो को पकड़ लिया। पुलिस ने दो आरोपी राजेंद्र कुमार और समय सिंह (30) पुत्र कल्ली राम जाटव को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से शावक को बरामद कर बोलेरो को जब्त कर लिया। इस दौरान तीन आरोपी मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार आरोपी समय सिंह लंगरा थाना क्षेत्र की श्यामपुरा पंचायत का सरपंच है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।करौली सदर थाना अधिकारी रामदीन शर्मा ने राजेंद्र कुमार और समय सिंह के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। वन विभाग की करौली टीम ने 6-7 महीने के शावक को सुरक्षित रेस्क्यू कर अपने संरक्षण में लिया है। उसका इलाज और देखरेख की जा रही है।
पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने शावक को क्यों पकड़ा? उसे कहां ले जाने की योजना थी? मामले की आगे की जांच जारी है।