
PALI SIROHI ONLINE
रानीवाड़ा।जोधपुर रेंज पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन धरकरभर’ में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना करडा ने चोरी के एक मामले में 4 साल से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है।
महानिरीक्षक विकासकुमार के नेतृत्व में चल रहे मिशन मदमर्दन के तहत जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड़दान रत्नु और डीवाईएसपी भवानीसिंह ईन्दा रानीवाड़ा के सुपरविजन में थाना अधिकारी कमलेश कुमार की टीम ने यह गिरफ्तारी की।
आरोपी पुनमाराम सेडिया, करडा का रहने वाला है। आरोपी प्रकरण संख्या 80/2013 धारा 379 के तहत दर्ज चोरी के मामले में वांछित था।
गिरफ्तारी में थाना अधिकारी कमलेशकुमार के अलावा सहायक उप निरीक्षक वागाराम, संग्रामाराम, लादुराम और दिनेशकुमार की टीम शामिल थी। पुलिस ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर इस सफलता को हासिल किया।