
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने बुधवार को वांछित तस्कर को अवैध पिस्टल और 5.43 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है। थाना पुलिस ने जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया। थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि आरोपी भजनलाल (21) पुत्र भागीरथ विश्नोई निवासी करड़ा जालौर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी पुलिस थाना करड़ा टीम पर जानलेवा हमला और कैम्फर लूट के मामले में वांछित था। इधर-उधर छिपकर फरारी काट रहा था। आरोपी 5.43 लाख रुपए से 2 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा खरीदने की तैयारी में था। इससे एक अवैध देशी पिस्टल और 7 जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। साथ ही चोरी की क्रेटा कार भी जब्त की है।
इसके खिलाफ एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई जारी है। उच्चाधिकारियों के आदेश पर इसकी जांच पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह को सौंपी गई है। जांच में पता लगाया जाएगा कि आरोपी के अवैध पिस्टल कहां से लाया और डोडा चूरा कहां से खरीदने वाला था। आरोपी पर पूर्व में तीन मामले दर्ज हैं।