
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड मुख्यालय से होकर गुजर रहे दिल्ली-कांडला नेशनल हाईवे पर बारिश के बाद हुए जलभराव की समस्या को लेकर सोमवार को ग्रामीणों ने हाईवे जामकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण हाईवे पर भरे पानी के बीच आकर खड़े हो गए और प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर रेवदर पुलिस मौके पर पहुंची।
ग्रामीण काशी कोली ने बताया कि सड़क पर बड़े गड्ढे हो गए है। बारिश से पानी भरने के बाद वाहन चालकों को ये गड्ढे दिखाई नहीं देते और इसमें होकर गुजरने से हादसे होते हैं। कई दुपहिया वाहन चालक इन गड्डों में गिरने से चोटिल हुए हैं।
हरीश घांची ने बताया कि ढलान के कारण भरा हुआ पानी दुकानों की तरफ आने लगता है। ऐसे में दुकान में प्रवेश के लिए कोई रास्ता ही नहीं बचता। कई बार प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।
हाईवे जाम की सूचना पर पुलिस सहित प्रशासक अजबाराम चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश लोहार, पटवारी अजय जोशी, पीडब्ल्यूडी एईएन अर्जुन देवासी, जेईएन प्रमोद, समाजसेवी प्रवीण दवे मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की।
पटवारी अजय जोशी ने बताया कि हाईवे के दूसरी तरफ बनी गलियों में प्रवेश मार्ग पर ढलान बने होने से पानी हाईवे पर इकट्ठा हो जाता है। सभी गलियों से ढलान हटवा कर पानी की निकासी का अस्थाई समाधान किया गया है। युवाओं ने जल्द से जल्द स्थाई समाधान की मांग की है।
इस दौरान ललित पंचाल, उमेश चौधरी, रूपाराम कोली, प्रकाश वैष्णव, शुभम वाजपेई सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।