
PALI SIROHI ONLINE
कैलाशनगर-कस्बे के उप तहसील
कार्यालय के सामने 5 जुलाई को बाइक के आगे सुअर आ जाने से स्लिप होकर घायल हुए युवक की मंगलवार को पालनपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव सिरोही पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाकर परिजन के सुपुर्द किया। थाना अधिकारी प्रेमसिंह ने 5 जुलाई
को मोहब्बत नगर निवासी भरत कुमार (32) पुत्र रूपाराम छीपा गांव से बाइक के जरिए जालोर स्थित कानीवाड़ा हनुमानजी मंदिर के दर्शन के लिए गया था। लौटते समय कैलाश नगर उप तहसील कार्यालय के सामने बाइक के आगे सुअर आने से संतुलन बिगड़ गया और बाइक स्लिप हो गई। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस टीम पहुंची और उसे सिरोही रेफर किया, प्राथमिक उपचार के बाद उसे पालनपुर रेफर किया था।


