
PALI SIROHI ONLINE
रानी मेन बाजार मे काजली तीज का त्यौहार मनाया
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार मे काजली तीज का जगह जगह पूजन के लिए नीम की डाली का रौपन किया ! तीजनिया पुरे दिन भूखी रह कर बिना अन जल के वर्त रखती है , अपने पति के लिए अमर वरदान मांगती है तीज माता से ! सदा सुहागन सोहल श्रंगार के लिए कामना करती है !
नये लाल वस्त्र पहन कर पूजा अर्चना करती है ! सतु के लड्डू का भोग लगाती है , तीज माता को सुन्दरी ओढाती है , दोहा दिसे के नही दिसे , फूल माला , फल, दुर्वा ,आक का पता , निबू , चढाकर पूजा करती है , गाय तथा जल से निम को सोटा देती है , फिर वर्त कथा सुनती है ,
चन्द्र दर्शन तथा चन्द्र पूजन के बाद पति के हाथ से अन जल ग्रहण कर वर्त खोलती है ! पति कि पूजा अर्चना करती है आर्शिवाद लेती है , रामजी मन्दीर , रामदेव मन्दीर मेन बाजार, शितला चौक , मिठेश्वर महादेव, राधेकृष्ण धाम, गजानन्द जी मंदिर मे ती ज कार्य करम सम्पन्न होता है , जो महिलाए तीज का उजवना करती है वहा पर तीज माता की दातन लेने वाली सुहाग स्त्रीया पूजा करती है ! वीर हनुमान मंदिर , बालवीर हनुमान मंदिर आदि !