
PALI SIROHI ONLINE
जगे सिंह सरुपगंज
सड़क हादसे में काछोली गांव निवासी दो दोस्तों की मौत
- पिकअप और बाइक सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत।
- काछोली गांव के अवनीश खान और ईश्वर कुमार मेगवाल दोनों थे दोस्त।
- घटना की जानकारी मिलते ही स्वरूपगंज थाना पुलिस ASI नरेन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुँचे और दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया।
- पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनो को सुपुर्द किये।
मृतकों की पहचान काछोली निवासी अविनाश खान पुत्र यासीन खान और ईश्वर पुत्र वेला राम के रूप में हुई है। टक्कर के बाद पिकअप बिजली के पोल से जा टकराई। हादसे में पिकअप और बिजली का पोल दोनों क्षतिग्रस्त हो गए। पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना मिलने पर स्वरूपगंज थाने के सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को एलएनटी की एम्बुलेंस से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया। बिजली के पोल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना डिस्कॉम के अधिकारियों को दी गई। मंगलवार सुबह परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।




