
PALI SIROHI ONLINE
प्रभुराम चौधरीं
जवाली रेलवे स्टेशन पर अरावली एक्सप्रेस का पुनः ठहराव होने पर क्षेत्रवासीयो ने किया स्वागत, सांसद चौधरी का जताया आभार
सांसद चौधरी ने दूरभाष पर आभार जताया, क्षेत्र वासियों ने लंबी दूरी के ट्रेन केठहराव की मांग की
अजय कुमार जैन जवाली
जवाली/खौड़।
जवाली रेलवे स्टेशन पर में अरावली एक्सप्रेस का पुनः ठहराव होने पर बुधवार को ट्रेन जवाली रेलवे स्टेशन क्षेत्र वासियों ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर सांसद पीपी चौधरी ने दूरभाष के जरिए क्षेत्र वासियों को सबोधित करते हुए आभार व्यक्त किया। वही गामीणों ने सांसद चौधरी से बातचीत कर रणकपुर एक्सप्रेस व सूर्यनगरी, बेंगलुरु- जोधपुर , भगत की कोठी -पुणे लंबी दूरी की ट्रेन के ठहराव की मांग की। साथ ही चौधरी ने आश्वासन दिया कि ओर भी ट्रेन बहुत ही जल्द लंबी दूरी की ट्रेन ठहराव किया जायेगा। इस मौके पर क्षेत्र वासियों ने सांसद चौधरी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने मंगल गीत गाए गए।
यह भी रहे मौजूद
इस मौके पर प्रशासक जुगराज जैन,ठा. योगेंद्रसिह, समाजसेवी उत्तमचंद गांधी,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा राजपुरोहित, समाजसेवी श्रवणसिंह राव नादाणा,नारायणसिंह चौहान, देवेंद्र सोनी, मूलवन गोस्वामी, गणनाराम चौधरी, पूनमसिह राजपुरोहित, भीमसिंह राठौड़, डॉ.नारायणसिंह राठौड़, पृथ्वीराजसिंह राजपुरोहित, स्टेशन मास्टर भगवानराम बैरवा, मारवाड़ स्टेशन मास्टर अखिलेशसिह राजपुरोहित, जगाराम चौधरी,मोहनलाल मेघवाल, प्रवीणकुमार, नारायणलाल सिसोदिया, पंचायत समिति सदस्य दिनेश चौधरी, दिलीप सिंह, मोहनलाल मेघवाल, भरत चौधरी ,पूनमचंद मेवाड़ा,रामलाल ढारिया, नारायणलाल प्रजापत ,जसाराम चौधरी ,नरेश राजपुरोहित,गुलजार,महेंद्रसिंह सोलंकी,रूपाराम चौधरी, चंपालाल प्रजापत, समेत बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे ।
साथियॉ इन कर्मचारियों का गरीब लोरी वालो से यह व्यवहार सही है क्या?! कॉमेंट में अपनी राय लिखो… मुख्यमंत्री @bjpbhajanlal जी उप cm @diyakumariofficial जी से अपील कार्यवाही करावे ऐसे कार्मिक पर @narendramodi #वायरल विडिओ
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान


