
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा तखतगढ
जवाई बांध गेज पहुंचा 41.20 फीट पार, 3.25 मीटर पर सेई का गेज और सिन्दरू का गेज 10.75 फिट पर स्थिर
तखतगढ़ बांध के गेज भी स्थिर, अन्य बांधों मे आवक हुई बंद चाणोद 0.5 इंच चल रही चादर, बांकली बांध हुआ खाली
तखतगढ 4 अगस्त;(खीमाराम मेवाडा) मारवाड़ गोड़वाड़ क्षेत्र में आठवे दिन सोमवार को भी दिनभर मौसम पूरी तरह शुल्क रहने से सेई बांध का गेज भी स्थिर बना हुआ है। फिर भी सेई बांध से धीमी गति से हो रही आवक और जवाई बांध क्षेत्र में भी मौसम शुल्क है। जिससे जवाई का गेज सोमवार शाम 5:00 बजे 41.20 फीट पार हो चूका है। जल संसाधन विभाग जवाई नहर खंड सुमेरपुर के सहायक अभियंता अक्षय कुमावत के अनुसार सोमवार शाम 5:00 बजे 61. 25 फीट के साथ 7327.50 एमसीएफटी केपेसिटी वाले पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध का गेज 41.20 फीट के साथ 3231.00 एमसीएफटी पानी उपलब्ध हो चुका है। जबकि अभी भी जवाई बांध की कैपेसिटी के अनुसार आधे से ऊपर खाली है। कनिष्ठ अभियंता राकेश प्रजापत के अनुसार जवाई कैनाल डिवीजन सुमेरपुर क्षेत्र के बांधों मैं पानी की आवक बंद होने से 6.6 फिट भराव क्षमता वाला गलदेरा बांध का सोमवार को मे 34.510 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है।
इसी प्रकार चाणोद बांध पर 0.5 इंच की चादर चल रही है। जिस का गेज 1.6 मीटर के साथ 38 .92 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। वही सांडेराव के 18.25 फिट भराव क्षमता वाले सिंदरू बांध मे पानी की आवक घढने से 10.75 फीट के साथ 113.62 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। तखतगढ बांध मे 4.0 फिट के साथ 26.89 एमसीएफटी पानी है। और मुकुंद सागर का गेज 1.4 मीटर के साथ 10.163 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। बांकली बांध खाली होकर मात्र 0.80 फिट के साथ 9.78 एमजीएफटी पानी बचा है। बलवना का गेज 5.0 फिट के साथ 7.63 एमसीएफटी पानी है। और बिसलपुर बांध का गेज 3.60 फिट है। जबकि दुजाना, भारूदा और पालड़ी जोड़ शून्य है। इसी प्रकार विभाग के पिंडवाड़ा सहायक अभियंता आकांक्षा रावत के अनुसार रविवार को 10.93 मीटर पर भराव क्षमता वाले सेई बांध का गेज 3.25 मीटर के साथ 479.55 एमसीएफटी पानी उपलब्ध है। जिस से प्रति 24 घंटे में 40 एमसीएफटी पानी जवाई में डायवर्सन किया जा रहा है। जबकी सेई बांध के सहायक कालीबोर बांध मे 14.10 मीटर के साथ 101.450 एमसीएफटी पानी मौजूद है।


