
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल
पाली-कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत गुरूवार को पाली व सुमेरपुर दौरे पर रहेंगे
पाली, 9 जुलाई। पशुपालन, गोपालन, डेयरी व देवस्थान कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत जिले की एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुरूवार को पाली व सुमेरपुर दौरे पर रहेंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार कैबिनेट मंत्री कुमावत गुरूवार को गुरू पूर्णिमा के अवसर पर देव दर्शन व गुरू पूजन कार्यक्रम के तहत प्रातः 08ः30 बजे ओम आश्रम जाड़न आएंगे।
उसके बाद वे प्रातः 10 बजे त्यागीजी आश्रम बूसी पहुंचेंगे। वे प्रातः 11ः15 बजे श्री आशापुरा माताजी मंदिर गौर भाकरी बाला, सालेश्वर महादेव मंदिर गुडा प्रतापसिंह, लछेश्वर धाम जाएंगे। इसके पश्चात वे छापरिया माताजी मंदिर गिरवर पहुंचेगे।
दोपहर एक बजे सुमेरपुर के बालराई स्थित कुबाजी महाराज मंदिर एवं डोवेश्वर महाराज मंदिर साण्डेरव पहुंचेगे। वे दोपहर 2 बजे निम्बेश्वर महादेव मंदिर एवं गंगावेरी धाम सांडेराव पहुंचेंगे। वे दोपहर 3 बजे सिन्दरू हनुमान मंदिर के दर्शन कर सिरोही के लिए प्रस्थान करेंगे।


