PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए विशाखापत्तनम-भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस ट्रेन का अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रारंभ किया जा रहा है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया- ट्रेन 18573, विशाखापत्तनम भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 जनवरी से 15 जुलाई तक अशोक नगर रेलवे स्टेशन पर अलसुबह 4:28 बजे आगमन एवं 4:30 बजे प्रस्थान करेगी।
इसी तरह ट्रेन 18574, भगत की कोठी-विशाखापत्तनम साप्ताहिक एक्सप्रेस का 10 जुलाई तक प्रत्येक शुक्रवार को अशोकनगर रेलवे स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित किया गया है। ट्रेन सुबह 9.46 बजे आगमन कर 9.48 बजे प्रस्थान करेगी।