
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान से हैदराबाद सहित दक्षिण भारत तक सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई भगत की कोठी-काचीगुड़ा एक्सप्रेस उद्घाटन स्पेशल ट्रेन भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से आज रात भगत की कोठी से रवाना होगी।
जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी में बताया कि काचीगुड़ा से भगत की कोठी स्टेशनों के बीच प्रारंभ की गई एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 07615, उद्घाटन ट्रिप पर सोमवार सुबह 11.30 बजे जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
उन्होंने बताया कि वापसी में उद्घाटन स्पेशल ट्रेन नंबर 07616 भगत की कोठी से आज ही रात 10:30 बजे वापस रवाना होकर बुधवार दोपहर 3:40 बजे काचीगुड़ा रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। ट्रेन के नियमित रूप से संचालित होने पर आवागमन में नंबर 17605/17606 हो जाएंगे।
ट्रेन के एलएचबी रैक में 1 सेकंड एसी, 1 थर्ड एसी, 4 स्लीपर क्लास, 4 जनरल और 2 पॉवर कार सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।


