
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में एक तांत्रिक के महिलाओं से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आने के बाद सोमवार शाम लोगों की भीड़ तांत्रिक के ऑफिस पर पहुंच गई।
भीड़ बढ़ती देख आरोपी मौके से फरार हो गया। इसकी जानकारी मिलने पर सदर बाजार थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी माणकराम ने बताया- सोमवार शाम को सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए हैं। इसको लेकर फिलहाल किसी भी व्यक्ति ने कोई रिपोर्ट नहीं दी है। मौके पर कुछ लोग एकत्र हुए थे, जिन्हें समझा बुझाकर रवाना कर दिया गया। तांत्रिक भी मौके पर नहीं मिला। उसकी तलाश भी की जा रही है।
थानाधिकारी ने बताया- सोशल मीडिया पर शेयर हो रहे वीडियो के बारे में भी पुलिस की टीम जांच कर रही है। आखिर ये वीडियो कब के हैं और इनमें दिखाई दे रहा तांत्रिक और महिलाएं कौन हैं
झाड़ फूंक के बहाने महिलाओं को झांसे में लेने का आरोप घंटाघर साइकिल मार्केट स्थित तांत्रिक के ऑफिस के बाहर इकट्ठा लोगों ने आरोप लगाया कि तांत्रिक झाड़ फूंक के बहाने महिलाओं को अपने झांसे में लेता है। खुद उदयमंदिर आसन क्षेत्र में रहता है। यहां उसने दुकान में ऑफिस खोल रखा है। महिलाएं अपनी समस्याओं का समाधान तंत्र मंत्र से कराने के चक्कर में इसके चंगुल में फंसी है। तांत्रिक के ऑफिस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं।
वीडियो पर दिख रही 2023 की तारीख
सोशल मीडिया पर जो वीडियो शेयर किए गए हैं, उनमें अप्रैल 2023 की तारीख नजर आ रही है। ऐसे में पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये वीडियो पुराने हैं या सीसीटीवी डीवीआर की तारीख में कोई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ये तारीख लिखी आ रही है।