
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत कार्रवाई करते हुए शराब के गोदाम से चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने रात के समय थाना क्षेत्र के पांचला में सरकारी गोदाम की खिड़की तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
चोरों ने देशी और अंग्रेजी शराब के अलग अलग ब्रांड के कार्टून चुरा लिए थे। इसके अलावा गल्ले में रखे रुपए, कूलर और अन्य सामान चुरा लिया था। इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी यशपाल सिंह उर्फ भमसा पुत्र नरेंद्र सिंह राजपूत निवासी पांचला खुर्द, सवाई राम पुत्र शंकराराम भील निवासी पांचला खुर्द, सुरेश पुत्र प्रेमाराम वाल्मीकि निवासी पांचला खुर्द को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की स्कॉर्पियो जब्त की गई।