
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत गुरुवार को जोधपुर पहुंचे। शेखावत ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के निवास स्थान पर पहुंचकर उनके पिता दाऊलाल वैष्णव के निधन पर शोक व्यक्त किया। पुष्पांजलि अर्पित की।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के तीये का उठावणा महावीर कॉम्प्लेक्स, तारघर के पास सरदारपुरा में शाम को 4 से 6 बजे तक किया जाएगा। राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी शाम 4.30 बजे जोधपुर आएंगे। शोकसभा में जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत भी सम्मिलित होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता दाऊलाल वैष्णव का मंगलवार सुबह निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जोधपुर एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
जोधपुर एम्स के मुताबिक मंगलवार सुबह 11 बजकर 52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। जोधपुर में मंगलवार शाम उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे मूलतः पाली जिले के जीवंद कला निवासी थे। बाद में परिवार के साथ जोधपुर में बस गए थे।
अंतिम संस्कार में सीएम भजनलाल भी पहुंचे थे
दाऊलाल वैष्णव का जोधपुर में नागौरी गेट कागा क्षेत्र स्थित वैष्णव समाज के श्मशान घाट में मंगलवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया। अश्विनी वैष्णव ने पिता की चिता को मुखाग्नि दी। अश्विनी वैष्णव के पिता के अंतिम संस्कार में कागा श्मशान घाट पर सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ भी पहुंचे थे।