
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के देवनगर थाने शादी के नाम पर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी करके 2 लाख 20 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है।
रिपोर्ट में बताया- जोधपुर के रहने वाले सिमी कौर, सारंगी और इंदर सिंह ने उसकी शादी करवाने की बात कही। उसके लिए उन्होंने अलग-अलग किस्तों में 2 लाख 20 हजार रुपए लिए।
आरोपी लंबे समय तक झूठे वादे कर वास्तविकता छुपा कर विवाह प्रक्रिया को आगे बढ़ाना की बात करते रहे और कई दिनों तक झांसा दिया। जब कई दिनों तक मामले में कोई प्रगति नहीं हुई तो पीड़ित को एहसास हुआ कि उसके साथ तीनों आरोपियों ने जानबूझकर ठगी की नीयत से वारदात की है। इसके बाद पीड़ित ने देव नगर थाने में रिपोर्ट देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है।
देवनगर पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।


