
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन पर न्यू इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग पैनल के कार्य के कारण जोधपुर से चलकर दिल्ली सराय रोहिल्ला जाने वाली ट्रेन सालासर सुपरफास्ट सोमवार से 29 जुलाई तक पूरी तरह से रद्द रहेगी।
जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कार्य के कारण ट्रेन नंबर 22422, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सालासर सुपरफास्ट एक्सप्रेस जोधपुर से 21 से 29 जुलाई तक कुल 9 दिनों तक पूरी तरह से कैंसिल रहेगी।
इसी तरह वापसी में भी ट्रेन नंबर 22421, दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर सोमवार 21 से 28 जुलाई तक 8 ट्रिप के लिए पूरी तरह से रद्द रहेगी। गौरतलब है कि इस कार्य के कारण जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशनों के मध्य इस माह 29 जुलाई तक कुछ ट्रेनें रद्द की गई है तथा कुछ का मार्ग बदला गया है।
पुणे वाली ट्रेन का फिर नियमित संचालन शुरू
मध्य रेलवे पर तकनीकी कार्य के चलते पुणे-हड़पसर-पुणे स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द की गई जोधपुर-हड़पसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन बहाल किया गया है।
मध्य रेलवे पर पुणे मंडल के दौंड-पुणे रेलखंड के मध्य हड़पसर स्टेशन पर तकनीकी कार्य के कारण ट्रेन नंबर 20495/20496, जोधपुर-हड़पसर-जोधपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 16 से 20 जुलाई तक पुणे-हड़पसर स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द किया गया था, जिसे सोमवार से बहाल किया जा रहा है अर्थात ट्रेन हड़पसर तक संचालित होगी।


