
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने शेरगढ़ थाने के फरार 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर फरारी काटता था। 2 दिन पहले ही गुजरात से अपने गांव पहुंचा था। इस पर टीम ने जोधपुर से पीछा करते हुए उसे जसवंतपुरा टोल प्लाजा के निकट से पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में अलग-अलग थानों में 20 मामले दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार टीम ने मामले में फलसूंड थाने के हिस्ट्रीशीटर और शेरगढ़ थाने के वांछित 25000 रुपए के इनामी आरोपी गुलाब सिंह पुत्र देवी सिंह राजपूत निवासी भुर्जगढ़ पुलिस थाना फलसूंड को गिरफ्तार किया।
कांस्टेबल की सूचना पर पकड़ा
आरोपी पुलिस से बचने के लिए गोवा महाराष्ट्र और गुजरात में रहकर फरारी काट रहा था। आरोपी दो दिन पहले ही गुजरात से अपने गांव पहुंचा था और एक दिन घर पर रहकर गुजरात के लिए रवाना हुआ था। इसी पर साइबर टीम के कांस्टेबल सेठाराम और किशोर दुकतावा की सूचना पर टीम ने उसका पीछा करते हुए जसवंतपुरा टोल प्लाजा के निकट से उसे दस्तयाब कर लिया। आरोपी के खिलाफ अलग-अलग थानों में 20 मामले भी दर्ज हैं।
आरोपी के खिलाफ साल 2015 में पहला मामला लोहावट थाने में दर्ज हुआ। आरोपी के खिलाफ पंजाब के अबोहर थाने में मामला दर्ज हैं। आरोपी आला दर्जे का बदमाश है।


