
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के रातानाडा पाबूपुरा स्थित ‘ऑन द फार्म रेस्ट्रो बार’ में अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने गुरुवार देर रात छापा मारा। प्रशिक्षु आईपीएस हेमंत कलाल के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में रेस्टोरेंट संचालक रोहित हिरवानी को गिरफ्तार किया गया।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर सिविल एयरपोर्ट रोड स्थित रेस्टोरेंट पर छापा मारा गया। यहां बड़ी संख्या में लोग हुक्का पीते मिले। मौके पर पकड़े गए 21 लोगों के खिलाफ कोटपा अधिनियम में कार्रवाई की गई है।
भारी मात्रा में नशे की सामग्री पकड़ी
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से 17 हुक्का पॉट, 18 हुक्का रबर नली, तंबाकू फ्लेवर से भरी व खाली मिट्टी की चिलम कुल 32 नग, 14 हुक्का स्टील प्लेट, 22 हुक्का फ्लेवर बंद डिब्बे व खुले हुए, 01 लोहे का चिमटा और 84 फिल्टर नली बरामद की है। वहीं, इस कार्रवाई में जो 21 व्यक्ति हुक्का का सेवन कर रहे थे, उनके विरुद्ध कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई कर कुल 4200 रुपए जुर्माना राशि वसूल की गई है।
कार्रवाई टीम के सदस्य
इस कार्रवाई में शामिल टीम में थानाधिकारी के साथ हैड कॉन्स्टेबल शिवदानराम, भरत कुमार, कॉन्स्टेबल लादाराम, अमर सिंह, अजय, राकेश कुमार, भगवान, कुंदनी, भंवरलाल और शिवदेवराम सहित विभिन्न पुलिस स्टेशनों के कुल 19 पुलिसकर्मी शामिल थे।
लगातार छापेमारी, फिर भी बेखौफ ?
जोधपुर में हुक्का बार की समस्या निरंतर बनी हुई है। पुलिस तकरीबन एक साल से लगातार शहर में कई स्थानों पर हुक्का बार और स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों की सूचना मिलने पर कार्रवाई करती आ रही है। पाबूपुरा के इसी रेस्टोरेंट पर पूर्व में भी एक बार कार्रवाई हो चुकी है। इसी तरह, प्रतापनगर में दो जगह हुक्का बार और शास्त्रीनगर थानांतर्गत कल्पतरू शॉपिंग सेंटर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का भंडाफोड़ किया था।
मार्च 2024 में भी प्रतापनगर पुलिस ने सूरसागर रोड पर कायलाना सर्कल के पास एक होटल की तीसरी मंजिल पर दबिश देकर अवैध हुक्का बार पकड़ा था। छह हुक्के, चीलम, पाइप व फ्लेवर बॉक्स जब्त कर सात युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
28 जून 2024 को शाम 7 बजे से रात 11 बजे तक हुक्का बार, स्पा सेंटर और शराब दुकानों की जांच अभियान चलाया गया था। इस अभियान में 17 हुक्का बार की जांच की गई थी। इसके बावजूद अवैध रूप से हुक्का बार स्थायी रूप से बंद होने का नाम नहीं ले रहे हैं।


