
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-रामदेवरा मेले में अतिरिक्त यात्रीभार को देखते हुए रेलवे द्वारा सोमवार से भगत की कोठी से आशापुरा गोमट स्टेशनों के बीच एक और मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू कर रहा है।
जोधपुर मंडल के सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि
66 ट्रेन 04867, भगत की कोठी-आशापुरा गोमट मेला स्पेशल भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सोमवार 25 अगस्त से प्रतिदिन (3 ट्रिप) शाम 7:10 बजे रवाना होकर 7:20 बजे जोधपुर पहुंचेगी। यहां से 7:30 बजे रवाना होकर यह ट्रेन रात 10:50 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद 10:55 बजे रवाना होकर 11:10 बजे आशापुरा गोमट स्टेशन पहुंच जाएगी।
99
उन्होंने बताया कि वापसी में ट्रेन 04868, आशापुरा गोमट-भगत की कोठी मेला स्पेशल आशापुरा गोमट से रात 11:30 बजे रवाना होकर 11:40 बजे रामदेवरा पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुककर रात 11:45 बजे रवाना होगी, जो अगली अलसुबह 3 बजे जोधपुर और 3:30 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। पूरी तरह से अनारक्षित इस ट्रेन में यात्रियों के लिए कुल आठ डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
ट्रेन आवगमन में जोधपुर, राईका बाग, महामंदिर, मंडोर, मारवाड़ मथानियां, ओसियां, मारवाड़ लोहावट, फलोदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।