
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में बीते रविवार और सोमवार को हुई भारी बारिश के चलते लूनी-मारवाड़ जंक्शन रेल खंड के पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलवे स्टेशनों के बीच रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
इस दौरान रेल पटरियों के नीचे से मिट्टी खिसकने और जल भराव के कारण कई ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करना पड़ा। प्रभावित यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने तुरंत बसों की व्यवस्था कर सैकड़ों यात्रियों को उनके गंतव्यों तक सुरक्षित पहुंचाया। इसके साथ ही प्रभावित रेल खंड में मरम्मत के कार्य को करीब साढ़े आठ घंटे में दुरुस्त कर रेल संचालन भी बहाल कर दिया है।
रेल प्रशासन की इस त्वरित व्यवस्था के तहत ट्रेन संख्या 14822 साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस, 20496 हड़पसर-जोधपुर और 11090 पुणे-भगत की कोठी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों को मारवाड़ जंक्शन स्टेशन पर टर्मिनेट किया गया। वहां फंसे यात्रियों को पाली और जोधपुर बसों के माध्यम से भेजा गया, जिसकी यात्रियों ने सराहना की।
मरम्मत के बाद किया ट्रायल, रहा सफल
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया और कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर अजमेर-फुलेरा व समदड़ी-भीलड़ी के रास्ते संचालित किया गया।
बारिश का दौर थमने के बाद सोमवार दोपहर 12:40 बजे से मरम्मत कार्य प्रारंभ किया गया। करीब 8 घंटे 25 मिनट की अथक मेहनत के बाद रात 9:05 बजे मानसून रिजर्व ट्रेन से 10 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से सुरक्षित ट्रायल किया गया। यह ट्रायल सफल रहने पर पैसेंजर ट्रेनों के लिए 20 किमी प्रति घंटा की स्पीड से संचालन की अनुमति दी गई।
डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि अब पाली मारवाड़-बोमादड़ा रेलमार्ग पूरी तरह दुरुस्त कर लिया गया है और सभी ट्रेनों का संचालन पूर्ववत बहाल कर दिया गया है।
उदयपुर नदी में बहे दो युवक,कई रास्ते बंद,बाली कांग्रेस नेता चामुंडेरी सरपंच सहित सैकड़ो लोगों की गाड़ियां प्रशासन ने रेस्क्यू कर निकाली सुरक्षित
अपने क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर के साथ अपडेट रहने के लिए अभी डाउनलोड करें PALI SIROHI ONLINE एप्प


