
PALI SIROHI ONLINE
उत्कृष्ट रेलसेवाओं के लिए 20 रेलकर्मचारियों को डीआरएम अवार्ड
-नगद पुरस्कार और प्रशंसा-पत्र से हुए सम्मानित
जोधपुर । उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर उल्लेखनीय रेल सेवाओं के लिए मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने 20 रेल कर्मचारियों को नगद पुरस्कार व प्रशंसा-पत्र से सम्मानित किया।
रेलवे स्टेडियम पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में त्रिपाठी ने उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए ट्रैक मेंटेनर ओमप्रकाश,एसएसई गजेंद्र सिंह, श्रवण लाल ताहर, अतुल कुमार बंसल, टेक्नीशियन मुकेश,वरिष्ठ सहायक लोको पायलट, शशांक पंडित, एसएससी धनंजय प्रसाद सिंह, आरपीएफ कांस्टेबल मनीष और लेखा शाखा के सीनियर एसओ राजीव लखमेरा को सम्मानित किया।
इसी तरह संरक्षा सलाहकार रमेश चंद्र मीणा, भंडार शाखा के ओमपाल सिंह, वाणिज्य निरीक्षक बृजेश व्यास, वीरेंद्र सिंह चावड़ा, एनेस्थिटिस्ट डॉ प्रद्युमन साहू, यातायात निरीक्षक मदन मोहन पुरोहित, कांटेवाला देवाराम, एसएससी मृत्युंजय सिंह, मुख्य कर्मचारी कल्याण निरीक्षक स्काउट एंड गाइड्स सतीश शर्मा, कार्मिक शाखा ओएस विकास ढाका और मुख्य नर्सिंग अधीक्षक अनिल सिग्गर को उनकी उत्कृष्ट रेल सेवाओं के लिए डीआरएम ने सम्मानित किया।
उपरोक्त सभी कार्मिकों को पुरस्कार स्वरूप 4-4 हजार रुपए नगद व प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष श्रीमती निष्ठा त्रिपाठी भी मौजूद थी।