
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 52 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गंगाणा झंवर रोड़ के पास अयोध्या फॉर्म हाउस पर दबिश दी, जहां जोधपुर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सहित 50 से ज्यादा लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया। फार्म हाउस में भारी मात्रा में शराब परोसी जा रही थी। साथ ही फ्लेवर्ड हुक्का भी पिलाया जा रहा था।
बोरानाड़ा एसीपी आनंद सिंह ने बताया- सूचना मिली कि गंगाणा झंवर रोड़ के पास अयोध्या फॉर्म हाउस में भारी मात्रा में जुआ सट्टा राशि व सामग्री के साथ काफी संख्या में लोग पकड़े जा सकते है। सूचना को पुख्ता किया गया, फिर इंस्पेक्टर दिलीप खदाव की अगुवाई में पुलिस टीम ने फार्म हाउस को चारों तरफ से घेर कर दबिश दी। मौके पर कुल 50 लोग मिले, जो तीन पत्ती व कॉइन के जरिए जुआं सट्टा का दांव लगा रहे थे और साथ ही हुक्का व शराब का सेवन कर रहे थे। ऐसे में वहां मौजूद स्टाफ समेत कुल 52 लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये सामग्री हुई बरामद
इस पर उक्त फॉर्म हाउस पर बैठे 50 लोगों की तलाशी ली गई। उनके कब्जे से करीब 5 लाख 69 हजार रुपए कैश, जुआ सट्टा के प्रयोग में ली जाने के लिए तैयार की गई विशेष प्रकार की 5 लाख रुपए मूल्य की कॉइंस, ताश के पत्ते, 9 हुक्का सेट, 20 पैकेट हुक्का फ्लेवर, 63 मोबाइल, 2 स्मार्ट वॉच, 23 लग्जरी गाड़ियां और 26 शराब की बोतलें जब्त की गई।
फार्म हाउस मालिक गिरफ्तार
पकड़े गए लोगों में एक शख्स नरेन्द्र सिंह पुत्र बाबूसिंह जाति राजपूत (35) निवासी पहाड़गंज द्वितीय लालसागर रोड़ किशोर बाग पुलिस थाना मंडोर जोधपुर पूर्व के कब्जे से 91 ग्राम अफीम का दूध मिलने पर एनडीपीएस एक्ट के तहतगिरफ्तार किया गया। इसका मामला अलग से दर्ज किया गया। आरोपी अभिषेक, संतोष लोहिया, शुभम जांगिड़ को आबकारी, धूम्रपान, जुआ अध्यादेश में और फॉर्म हाउस मालिक रोहित जांगिड़ को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। दोनों में मामलों में आरोपियों से अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
पुलिस ने इन्हें पकड़ा
पुलिस ने उत्तम कुमार (44) पुत्र संपत राज जैन, गौरव सांखला (27) पुत्र सन्तोक राम सांखला, मुकेश कुमार (27) पुत्र जुगल किशोर माली, सूरज सोनी (30) पुत्र मूलचन्द सोनी, मुकेश सोनी (33) पुत्र त्रिलोक सोनी, हसंराज (34) पुत्र परमानन्द जोशी, अजय राव (41) पुत्र बी.एल राव, शिवकुमार (27) पुत्र सुनिल कुमार माली, केतन (29) पुत्र जिनेन्द्र जैन, मोहित भाटी (32) पुत्र अमृतलाल माली, करणसिंह (28) पुत्र तेज बहादुर खारकी, रमीज राजा (25) पुत्र कुर्षीद अहमद, मयुर परिहार (35) पुत्र अशोक परिहार, सुनिल सांखला (38) किशोर सिंह माली, शहजाद खान (29) पुत्र मोहम्मद शाबीर, राहुल पुत्र (32) जोगेन्द्रसिंह वाल्मिकी, सन्दीप कुमार चौपड़ा (37) पुत्र सन्तोष कुमार जैन, भीमसिंह पुत्र (36) अशोक कुमार माली, चेतन प्रकाश (55) पुत्र ज्ञानमल महेश्वरी, ललित सोलंकी (37) पुत्र श्यामसुन्दर सोलंकी निवासी, रोहन (31) पुत्र सहबन्धु ब्राहम्ण, ओमप्रकाश (52) पुत्र तुलछीराम ब्राह्मण, मनीष पंवार (36) पुत्र कमल किशोर माली, हितेश (29) पुत्र टेकचन्द सिन्धी,
आशीष (29) पुत्र निर्मलचन्द, रोहित (27) पुत्र बस्तीराम सांसी, हरीश (28) पुत्र सेवाराम कुम्हार, करण जागीड़ (30) पुत्र कैलाश चन्द सुथार, कमल किशोर (44) पुत्र अशोक प्रजापत, राजीव (27) पुत्र टेकचन्द सिन्धी, मनन जैन (25) पुत्र पंकज जैन, डीसीए कोषाध्यक्ष भूपेन्द्रसिंह (36) पुत्र चन्द्रसिंह, श्याम चारडा (29) पुत्र हेमन्त चारडा जाति महेश्वरी, आमीर खान (35) पुत्र सलीम खान, इमरान (39) पुत्र मुस्ताक, सुमति चन्द (31) पुत्र प्रेमचन्द जैन, प्रतीक कांकरिया (34) पुत्र सुरेश कांकरिया जैन, सन्तोष जोशी (30) पुत्र भवानी जोशी, अनुज पुरोहित (31) पुत्र कमलेश पुरोहित, हरीश (36) पुत्र रामदयाल घांची, ऋषभ गोलिया (29) पुत्र उम्मेदराज गोलिया, पुनित भण्डारी (40) पुत्र देवेन्द्र राव भण्डारी, नरेन्द्रपुरी (30) पुत्र शंकरपुरी गोस्वामी, दिलीप (21) पुत्र सवाईसिंह रावणा राजपूत, भरतसिंह (28) पुत्र गणपतसिंह राजपूत, सुखदेव (34) पुत्र रामदेव, अभिषेक असावा (30) पुत्र राधेश्याम असावा, शुभम (30) पुत्र विजय जागीड़, संतोष लोहिया (40) पुत्र विष्णुप्रकाश महेश्वरी, अंकित (28) नन्दकिशोर बोराणा, नरेन्द्रसिंह (35) पुत्र बाबूसिंह राजपूत, रोहित जांगिड़ (27) पुत्र नन्दकिशोर जांगिड़ को गिरफ्तार किया गया है।


