
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में पत्नी ने अपने पति को सरेआम थप्पड़ और हेलमेट से पीटा। इस घटना के बाद परिसर में हंगामा मच गया। यह घटना पति-पत्नी के बीच तलाक की सुनवाई के दौरान हुई, जिसका कारण पत्नी का अपने पति पर साली के साथ अवैध संबंध का शक बताया जा रहा है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है।
तलाक के के लिए पहुंचे थे कलेक्ट्रेट
बताया जाता है कि दंपति तलाक के मामले की सुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचा था। इस दौरान दोनों के बीच बहस शुरू हुई, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। पत्नी ने गुस्से में आकर पति की कॉलर पकड़ी और हेलमेट व थप्पड़ों से उसकी पिटाई शुरू कर दी। वायरल वीडियो में पति बार-बार कहता नजर आ रहा है हाथ मत उठा…लेकिन गुस्से से तमतमाई पत्नी ने उसकी एक न सुनी और लगातार थप्पड़ जड़ते रही।
पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया
सूचना मिलते ही उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार पत्नी का आरोप है कि पति का उसकी साली के साथ अफेयर चल रहा था, जिसके चलते उनके बीच तलाक की नौबत आ गई। कोर्ट परिसर में सुनवाई के दौरान यह विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही पति की पिटाई कर दी।
50-50 हजार रुपये में मिली जमानत
बता दें, उदय मंदिर थानाधिकारी सीताराम खोजा ने मौके पर पहुंचकर दोनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब दंपति नहीं माने तो पुलिस ने दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें 50-50 हजार रुपये के जमानत मुचलके और छह महीने तक शांति बनाए रखने की पाबंदी के साथ छोड़ दिया गया।