
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के ओसियां में बोलेरो पलटने से बच्चों और महिलाओं समेत 16 से अधिक लोग घायल हो गए। सभी बच्चे के नामकरण समारोह में शामिल होने जा रहे थे। ओसियां सरकारी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार- हादसा आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे ओसियां – जोधपुर रोड पर हुआ। फिलहाल घायलों को एमडीएम हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज जारी है।
पुलिस को आशंका- ड्राइवर के झपकी आने से हुआ हादसा हादसे में घायल एक महिला ने बताया की वो बच्चे के नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे। पड़िहार की ढाणी से थोड़ा आगे निकलते ही हादसा हो गया। गाड़ी अचानक लहराने लगी और हादसा हो गया। इसके बाद वो कैसे यहां तक पहुंचे इसका पता नहीं।
महिला मैना के इस हादसे में सिर में चोट लगी। हालांकि उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने बताया कि वो भवाद की तरफ जाने के लिए सुबह 11:30 बजे रवाना हुए थे। ओसियां के पास आते ही अचानक से हादसा हो गया।
हादसे को लेकर MDM हॉस्पिटल के रेजिडेंट, नर्सिंग स्टाफ सहित हॉस्पिटल स्टाफ घायलों के इलाज में जुटा हुआ है। MO डॉ. गार्गी ने बताया कि हादसे के बाद कुल 16 घायलों को यहां लाया गया है। जिनमें से दो बच्चे हैं।
हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया- सभी घायलों का बेहतर तरीके से इलाज हो, इसको लेकर निर्देशित किया गया है।
पुलिस ने प्रारंभिक अनुमान के आधार पर आशंका जताई कि संभवतः ड्राइवर के नियंत्रण खोने या उसे झपकी आने के कारण दुर्घटना हुई है। पुलिस ने वाहन दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है और कागजी कार्रवाई भी की जा रही है।


