
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के नए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बुधवार को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पदभार संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपराध नियंत्रण को लेकर अपनी प्राथमिकताएं और योजनाओं को विस्तार से साझा किया।
उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए सबसे जरूरी है कि पुलिस का इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत हो। उन्होंने बताया कि राजस्थान पुलिस के पास बुनियादी रूप से कई संसाधन मौजूद हैं, फिर भी तकनीकी चुनौतियों से निपटने के लिए और तत्परता लाने की जरूरत है।
उन्होंने बीकानेर का उदाहरण देते हुए कहा- ‘जैसे हमने बीकानेर में साइबर रिस्पांस टीम बनाई थी, उसी तर्ज पर जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को भी साइबर अपराधों से निपटने के लिए वेल-इक्विप्ड बनाया जाएगा। हमारे पास नए सॉफ्टवेयर और संसाधन होंगे, ताकि साइबर क्राइम जैसी आधुनिक चुनौतियों का मुकाबला किया जा सके।’
अनुभव का लाभ, करेंगे स्थानीय टीम से संवाद कमिश्नर ओमप्रकाश ने आगे कहा कि उनके पास पहले से ही ऐसे अभियानों का अनुभव रहा है और यहां भी उसी अनुभव का बेहतर उपयोग किया जाएगा। उन्होंने स्वीकार किया कि फिलहाल स्थानीय पुलिस टीम से उनकी विस्तृत बातचीत नहीं हो पाई है, लेकिन जल्द ही टीम के साथ बैठक कर क्षेत्र कीआवश्यकताओं के अनुसार रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने जनता से यह भी अपील की कि नई ऊर्जा के साथ काम करते हुए जनता को रिलीफ देने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।
लोग पुलिस को लोग दोस्त की तरह याद रखें
ओमप्रकाश ने कहा- पुलिस का काम है आमजन में विश्वास बनाना और अपराधियों के मन में डर कायम रखना।’ उन्होंने जोर दिया कि हर नागरिक को अगर कोई संकट महसूस होता है या अपराध से दो-चार होना पड़ता है, तो सबसे पहले उसके दिमाग में पुलिस का नाम आना चाहिए। ‘हमारी कोशिश यही रहेगी कि पुलिस को लोग दोस्त की तरह याद रखें, और किसी भी क्राइसिस में सबसे पहले पुलिस को ही संपर्क करें।
आईटी इनोवेशन और क्षेत्रीय समस्याओं पर फोकस
बीते कार्यकाल की मिसालें देते हुए उन्होंने बताया कि बीकानेर में सीमावर्ती और दूर-दराज के गांवों में उन्होंने पुलिस-पब्लिक पंचायत जैसी पहल शुरू की थी जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम की जा सके। ‘अब मैं जोधपुर जैसे शहरी इलाके में काम करूंगा – यहां के एरिया स्पेसिफिक इश्यूज को समझकर उसी हिसाब से योजनाएं बनेंगी। हम लगातार जनता और टीम से संवाद करते रहेंगे, कुछ नए आईटी इनोवेशन भी लाएंगे ताकि पुलिसिंग को और प्रभावी बनाया जा सके।’
कमिश्नर ओमप्रकाश ने अपनी बात को सकारात्मक और आशावादी लहजे में खत्म करते हुए कहा कि “कितना सफल होंगे, यह तो काम के बाद ही मालूम चलेगा, लेकिन पूरी टीम
के साथ मिलकर जनता को जरूर अंतर महसूस होगा।’
इधर, डीसीपी (पश्चिम) बंसल ने भी संभाला कार्यभार आईपीएस अधिकारी विनीत कुमार बंसल ने बुधवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी (पश्चिम) का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान पुलिस जिला पश्चिम के अधिकारियों ने उनका स्वागत कर शिष्टाचार भेंट की।
कार्यभार संभालने के बाद डीसीपी बंसल ने मीडिया से बातचीत के दौरान अपने कार्यकाल की प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा, ‘संगठित अपराध के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत आने वाले मामलों को भी पूरी सख्ती से निपटाया जाएगा।’ बंसल ने कहा कि अपराध पर रोकथाम के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे और आम जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
जोधपुर में कार्यानुभव का मिलेगा लाभ
डीसीपी बंसल ने बताया कि उन्हें जोधपुर की भौगोलिक और सामाजिक परिस्थितियों की अच्छी जानकारी है, जिसका लाभ वह कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने में उठाएंगे। गौरतलब है कि बंसल पूर्व में भी जोधपुर में डीसीपी के पद पर सेवाएं दे चुके हैं, जिससे उन्हें शहर के अलग-अलग इलाकों की चुनौतियों और समस्याओं की गहरी समझ है। उन्होंने कहा कि पहले के अनुभव का इस्तेमाल करते हुए नई चुनौतियों का डटकर सामना किया जाएगा।
उन्होंने यह भी संकेत दिए कि वह अपनी टीम के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर शहर में शांति, सुरक्षा और कानून व्यवस्था बरकरार रखने के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस के अधिकारी और जवान मिलकर हर चुनौती का सामना करेंगे और जनता के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास जारी रहेगा।