PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर/जोधपुर पुलिस रेंज के आईजी विकास कुमार ने नशा मुक्त समाज की दिशा में एक अनूठी और प्रेरणादायक पहल की है। उनके नेतृत्व में “नशा मुक्त कार्यक्रम” के तहत पूरे रेंज में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराना और समाज को नशा मुक्त बनाना है। इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें आमजन को भी सक्रिय रूप से जोड़ा जा रहा है।
आईजी विकास कुमार के निर्देश पर सभी जिलों में “नशा मुक्त कार्यक्रम” के तहत लोगों को नशा मुक्ति से जुड़े स्लोगन लिखने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। खास बात यह है कि जो भी व्यक्ति या संस्था नशा मुक्ति का स्लोगन अपने कार्ड या निमंत्रण पत्र पर छपवाना चाहती है, उन्हें छपाई पर विशेष छूट दी जा रही है।
बालोतरा-जालोर में 20% तक की छूट
जोधपुर पुलिस रेंज में अलग-अलग जिलों की प्रिंटिंग प्रेस एसोसिएशन का सहयोग भी मिल रहा है, जो अपने-अपने जिलों में निमंत्रण पत्र छपवाने वाले लोगों को उनके कार्ड में नशा मुक्ति का स्लोगन भी छपवाने पर विशेष छूट दे रहे हैं।
इनमें बालोतरा और जालोर के एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा 20 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसी तरह, सिरोही, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में 10 प्रतिशत और जोधपुर ग्रामीण तथा फलोदी जिलों में 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
छपा हुआ कार्ड बीट कॉन्स्टेबल को दें, पाएं उच्चाधिकारी से बधाई संदेश
आईजी विकास कुमार का मानना है कि नशा मुक्त समाज के निर्माण में पुलिस और आमजन की साझेदारी बेहद जरूरी है। इसी सोच के तहत उन्होंने यह अभिनव कदम उठाया है, जिससे न केवल पुलिस विभाग बल्कि समाज के हर वर्ग में जागरूकता बढ़ेगी। इस पहल के तहत, नशा मुक्त कार्यक्रम के आयोजन की सूचना संबंधित बीट कॉन्स्टेबल को देने का आग्रह किया जा रहा है। इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारी संबंधित बीट कॉन्स्टेबल के माध्यम से स्वयं आयोजन स्थल पर जाकर आयोजक को ऐसे आयोजन के लिए बधाई पत्र भी देंगे।
उनका कहना है कि यह पहल न केवल समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि अन्य जिलों और राज्यों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन सकती है। यह सोच और प्रयास निश्चित ही समाज को नशा मुक्त बनाने में मील का पत्थर साबित होंगे।


