
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के कायलाना सर्किल के पास आपसी विवाद के बाद चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जिसमें एक नाबालिग की मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद सूरसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल आरोपियों की पहचान करने में जुटी है
चाकूबाजी की घटना शहर के कायलाना सर्किल के पास हुई। यहां एक भोजनालय के पास नाबालिग को बदमाशों ने होटल में बुलाया। इसके बाद उस पर हमला कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा दिया।
एसीपी रविंद्र बोथरा ने बताया कि चाकूबाजी का मामला सामने आया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मृतक की पहचान ओसियां क्षेत्र के चेराई निवासी धोलाराम पुत्र हीराराम के रूप में हुई। मृतक धोलाराम आज दोपहर को अपनी बहन के पास कायलाना चौराहा के समीप कबीर नगर आया हुआ था। यहां पर अज्ञात युवकों ने उसे होटल में बुलाया और उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर हत्या कर दी। घटना से जुड़ा एक CCTV फुटेज भी सामने आया।
घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर एमडीएम अस्पताल पहुंचाया। इधर हत्या की सूचना मिलने के बाद भील समाज के लोग भी अस्पताल की मॉर्च्यूरी के बाहर एकत्रित हो गए और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।


