
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के महामंदिर थाने में एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई मारपीट को लेकर मामला दर्ज करवाया। मारपीट की घटना जयपुर की है। इसको लेकर पुलिस ने जीरो नंबरी FIR दर्ज करवाकर संबंधित थाने में भिजवाई।
थाने में भी रिपोर्ट में जेठानंद मोटवानी (60) ने बताया कि वह खानचंद भगवानी की जोधपुर के मोती चौक स्थित अभिनय क्रिएशन में पिछले 12 वर्षों से काम करता था। साल 2023 में खानचंद ने जयपुर के कांति नगर भवन खजाने वालों का रास्ता पर अपनी दो दुकान अभिनय क्रिएशन और लक्ष्मी टैक्सटाइल नाम से खोली।
इस दुकान को संभालने की एवज में उसे प्रतिमाह 22 हजार रुपए वेतन तय किया गया था। बीते कुछ महीनो में दुकान में बिक्री कम होने लगी थी, उसके चलते खानचंद भगवान और उनके पुत्र दिव्यांशु उस पर नाराज रहने लगे और इसके चलते उसके तीन चार माह का वेतन भी नहीं दिया और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे।
दिनांक 26 जुलाई को जयपुर से दुकान पर खानचंद और उसके पुत्र दिव्यांशु ने उसे दोनों दुकान बंद करने के लिए कहा और दुकान में रखा माल भी अन्य जगहों पर भिजवा दिया। इस दौरान शाम को दुकान के पास मैदान में ले जाकर दिव्यांश ने उसके साथ लात मुक्कों से मारपीट की और उसकी जान लेने की कोशिश भी की। इस दौरान उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और उसे छुड़वाया। बाद में उसे आरोपी अपनी दुकान पर लेकर चले गए और वहां पर 3 दिन तक बंधक बना कर रखा।
उसके बाद रेल में लोकल टिकट लेकर उसे जोधपुर जाने वाली रेलगाड़ी में बिठा दिया और धमकी दी कि पुलिस थाने में रिपोर्ट दी तो उसके ऊपर चोरी, धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज करवा देंगे।
इस पर पीड़ित घर पहुंचा। घर वालों के पूछने पर उसने जानकारी दी। बाद में हिम्मत जुटाकर पीड़ित ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। घटना पुलिस थाना कोतवाली जयपुर की होने पर पुलिस ने जीरो नंबर की FIR दर्ज कर जयपुर के कोतवाली थाने भिजवाई।


