
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के सदर कोतवाली थाना पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में ग्राहक बनकर जाने और ज्वेलरी देखने के बहाने चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए तीन महिला आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी कोटा जिले की रहने वाली है
इन्हीं महिलाओं ने उसी दिन बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया के सामने मीनाक्षी ज्वैलरी पर भी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसे देवनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पूछताछ में महिलाओं ने सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में भी चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। इस पर कोतवाली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर उन्हें गिरफ्तार करके लेकर आई।
पुलिस ने इस मामले में कृष्णा पत्नी प्रहलाद, सीमा पत्नी रमेश बागरी, मौसम बाई पत्नी सुमन कुमार बागरी निवासी गांव दरबी पुलिस थाना सुल्तानपुर कोटा हाल बड़ा बस्ती अनंतपुर जिला कोटा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया।
दुकान मालिक चेतनप्रकाश ने बताया कि महिलाओं का ज्वैलरी चोरी करने का तरीका बड़ा शातिराना है। ये एक साथ दुकान पर जाती है। वहां नाक की फिनी पहनने के नाम पर दुकानदार को उलझाती है। अन्य महिलाएं मौका पाकर चोरी कर लेती है।


