
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर। जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में इन दिनों लगा जलपरी का मेला लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पहली बार जोधपुर में जलपरी का शो रखा गया है, जिसे देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है। बच्चों से लेकर बड़े तक मेले में जलपरियों का शो देखने के लिए पहुंच रहे हैं।
आयोजक दिनेश गौड ने बताया- रावण का चबूतरा मेला मैदान में इस बार शहरवासियों के लिए कुछ नया करने के उद्देश्य से जलपरी मेला लगाया गया है, जिसमें कश्मीर में रहने वाले लोगों की बसावट की थीम भी यहां सजाई गई है। मेले में शाम 4 बजे से रात 10 बजे तक एंट्री है, जिसमें फिलिपींस की जलपरियां यहां पर लोगों को एंटरटेन कर रही है।
मेले में अलग-अलग जोन भी बनाए गए हैं, जिसमें बच्चों के लिए झूले, खाने-पीने की स्टॉल आदि सजाई गई है। बता दें कि हर साल रावण का चबूतरा मैदान में अलग अलग थीम पर मेले लगते हैं। पूर्व में यहां पर जिला प्रशासन की ओर से भी मेला लगाया गया था। जिसमें समुद्र के अंदर डूबी द्वारिका की थीम सजाई गई थी। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था।


