
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की विशेष टीम ने पीपाड़ शहर थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से अवैध हथियार और चोरी की स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया- जिला विशेष टीम ने पीपाड़ शहर थाने में दर्ज मादक पदार्थ तस्करी के मामले में फरार आरोपी अमन पुत्र वर्दीचंद निवासी आरणी जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया। आरोपी की गिरफ्तारी पर 40 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
जोशी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से बिना नंबरी ब्लैक स्कॉर्पियो और 12 बोर की दोनाली बंदूक मय 17 राउंड को बरामद किया गया। आरोपी के खिलाफ पूर्व में अलग- अलग थानों में मादक पदार्थ तस्करी के 9 मामले दर्ज हैं। आरोपी को पकड़ने में ASI राजूराम, कॉन्स्टेबल देवीलाल की विशेष भूमिका रही।


