
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर,-जोधपुर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने के केस में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानाधिकारी ईश्वर चंद्र पारीक ने बताया हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा (31) पुत्र जुगताराम बिश्नोई निवासी विष्णु की ढाणी लूणावास खार को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज हैं।
ये है मामला
पारीक ने बताया – 11 जून को डीएसटी टीम के प्रभारी पिंटू कुमार मय जाब्ता सांयकालीन गश्त के दौरान करीब 8 बजे पुलिस उपाय कार्यालय से रवाना होकर शोभावतों की ढाणी रोड पर पहुंचे तो मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि जालोर के पुलिस थाना बिशनगढ़ में वांछित आरोपी और झंवर थाने का हिस्ट्रीशीटर सुभाष गोदारा शहर में काली स्कॉर्पियो में किसी बड़े अपराध को करने की फिराक में घूम रहा है।
टायर फटने पर छोड़ भागा गाड़ी
सूचना विश्वसनीय होने पर टीम बताए स्थान पर पहुंची तो पहले से वहां पर गाड़ी में बैठा सुभाष गोदारा पुलिस को देखकर गाड़ी को लेकर भागने। गोदारा ने तेज और लापरवाही पूर्वक रॉन्ग साइड खतरनाक तरीके से गाड़ी दोड़ाई। इसके बाद भागते दोबारा पीछा करने पर वह अपनी गाड़ी रिद्धि सिद्धि चौराहे के आगे अशोक उद्यान के सामने वाले रोड से भागकर 21 सेक्टर मोड की तरफ होते हुए 11 सेक्टर की तरफ खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्वक भागता हुए सरकारी गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की। गोदारा की गाड़ी के टायर ब्रस्ट हो जाने के बाद भी खतरनाक तरीके से लापरवाही पूर्व को भगा ले गया फिर आगे जाकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया।


