
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण के शेरगढ़ थाना क्षेत्र में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि विदेश भेजने के नाम पर आरोपी ने पैसे लेकर धोखाधड़ी कर ली। इसको लेकर अब मामला दर्ज करवाया गया है।
थाने में दी रिपोर्ट में प्रार्थी ने बताया कि आरोपी रामचंद्र पुत्र उदाराम निवासी सोमेसर ने प्रार्थी और प्रार्थी के रिश्तेदारों को विदेश भेजने का झांसा दिया और उनके पैसे हड़प लिए। बाद में उन्हें विदेश भी नहीं भेजा और जब उनसे पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने पैसे देने से मना कर दिया। कई दिनों तक चक्कर काटने के बाद परेशान होकर पीड़ित शेरगढ़ थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। मामले की जांच थाने के सहायक उप निरीक्षक रघुवीर सिंह कर रहे हैं।


