PALI SIROHI ONLINE
पिन्टू अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही-सिरोही-शिवगंज विधानसभा क्षेत्र में 7634.91 लाख रुपए की लागत से कुल 82.4 किलोमीटर सड़कों और पुलों के निर्माण व मरम्मत कार्यों के कार्यादेश जारी किए गए हैं। पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के प्रयासों से ये कार्य स्वीकृत हुए हैं।
इनमें जवाई पुल के जीर्णोद्धार के लिए 2566.78 लाख रुपए का कार्यदिश शामिल है। सिरोही शहर में रिंग रोड के लिए 30 लाख रुपए की डीपीआर तैयार करने का कार्य भी स्वीकृत हुआ है। इसके अतिरिक्त, बागसीन वाण कैलाशनगर सड़क के 18 किलोमीटर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए 1487.4 लाख रुपए और कृष्णगंज सियाकरा सनपुर सड़क मय पुलिया के 16 किलोमीटर चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए 1739.4 लाख रुपए के कार्य प्रगति पर हैं।
अन्य महत्वपूर्ण कार्यों में वलदरा से कूमा (5 किमी, 295 लाख), चोटीला भागली से राडबर भागली (1.5 किमी, 95 लाख), अन्दौर-ओडा-सवली-नारदरा सड़क मरम्मत (6 किमी, 170 लाख), बारेबडा से सगालिया (2 किमी, 38 लाख), रोवाड़ा-लखमावा केराल सड़क (6.5 किमी, 130 लाख), शिवगंज बेडा से धवलेश्वर (0.80 किमी, 20 लाख), सारणेश्वरजी संपर्क सड़क सुदृढ़ीकरण (1 किमी, 60 लाख), मेरमाण्डवाड़ा पोसीतरा काकेन्द्रा फलवदी सड़क मरम्मत (4.5 किमी, 165 लाख), मीरपुर संपर्क सड़क (3 किमी, 90 लाख), पालडी से खाम्बल (3.5 किमी, 90 लाख), हालीवाड़ा से कलापुरा (1.5 किमी, 52 लाख), जैला निम्बोडा मडिया (2.5 किमी, 45 लाख) और कालन्दी-वलदरा-सरतरा-सिलोईया-मामावली (8.30 किमी, 250 लाख) शामिल हैं।
गोयली पीपलकी पालड़ी में 1.20 किलोमीटर अटल प्रगतिपथ निर्माण कार्य के लिए 158.38 लाख रुपये और कैलाशनगर में 1.1 किलोमीटर अटल प्रगतिपथ निर्माण कार्य के लिए 152.96 लाख रुपए के कार्यादेश भी जारी किए गए हैं।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि लंबे समय से ग्रामीण इन सड़कों की मांग कर रहे थे, जिससे उन्हें आवाजाही में परेशानी हो रही थी। ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करने के लिए इन सड़कों की स्वीकृति और कार्यादेश जारी होने पर राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त किया। वहीं, सिरोही विधानसभा की जनता ने भी राज्यमंत्री देवासी का आभार जताया है।

