PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में जमीन बेचने के नाम पर 75 लख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है। आरोपी ने पीड़िता से तीन किस्तों में 25-25 लाख रुपए लिए। जब जमीन की रजिस्ट्री करवाने की बात कही तो आनाकानी करने लगा।
सरदारपुरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में विद्या पार्क एयरफोर्स एरिया, रातानाडा निवासी रिचा शर्मा पत्नी सुशील शर्मा ने बताया कि उन्होंने बीकानेर में एक मकान हाल जयपुर निवासी डॉ. विक्रम सिंह तंवर से वर्ष 2024 में खरीदा था। इसकी पूरी राशि डॉक्टर विक्रम सिंह तंवर को अदा कर दी गई थी और मकान उन्हें सुपुर्द कर दिया गया था।
इसके बाद रिचा और उनके पति का भरोसा डॉ. विक्रम सिंह तंवर पर बढ़ गया। इसका फायदा उठाकर डॉ. विक्रम सिंह 16 दिसंबर 2024 से 19 दिसंबर 2024 तक लगातार उनके रातानाडा स्थित घर पर आता रहा। डॉ. विक्रम उन्हें अपनी 10 बीघा कृषि भूमि खरीदने के लिए कहता रहा। विक्रम सिंह ने विश्वास दिलवाया कि दरबार लेक व्यू प्वाइंट नाइयों की बस्ती के पास उसकी खरीदी हुई कृषि भूमि है, जो वह बेचना चाहता है। यह सौदा फायदे का होगा।
25-25 लाख की किस्तों में दिए रुपए
डॉ. विक्रम सिंह ने पीड़िता को विश्वास दिलाया कि यह जमीन केवल 75 लाख रुपए में दे देगा। पूरी राशि प्राप्त होने पर रजिस्टर्ड बेचाननामा करवा देगा। इस पर दोनों पक्षों के बीच 75 लाख रुपए में सौदा तय हुआ। जमीन की राशि 18 दिसंबर 2024 से 13 मार्च 2025 के बीच 25-25 लाख की तीन किस्तों में आरटीजीएस के जरिए विक्रम सिंह के अकाउंट में ट्रांसफर की गई।
इसके बाद विक्रम सिंह ने कहा कि वह जयपुर से जब बीकानेर आएगा तो उन्हें बुलाकर जमीन का रजिस्ट्रेशन नाम करवा देगा, लेकिन कई महीने तक उसे बेचाननामा नहीं करवाने का तकाजा किया गया तो वह टालमटोल करने लग गया।
मकान पर कब्जे की कोशिश की
महिला रिचा का आरोप है कि 27 सितंबर को विक्रम सिंह अपनी पत्नी सहित बीकानेर आया। हमारे मकान का ताला तोड़कर जबरन कब्जा करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ बीकानेर में मुकदमा दर्ज करवाया। इसके बाद पीड़िता को शक हुआ तो उसने उसने जमीन के बारे में पड़ताल की तो पता चला। विक्रम सिंह की दरबार लेक व्यू नाइयों की बस्ती में कोई जमीन नहीं है।
इस पर पीड़िता को अहसास हुआ कि विक्रम सिंह ने उससे 75 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। जब इस संबंध में आरोपी से बात की गई तो उसने रुपए लौटने से इनकार कर दिया और कहा कि जो आपको करना है, कर लेना मुझे कोई परवाह नहीं है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
